शनिवार, 8 मार्च 2014

दिल

तुम्हारे हमारे
नन्हे दिल में छेद है 



ऑखें उदास
चेहरा बदहवास ।
प्रिय सरकार 
कुछ मद्दद कर दो
दिल्ली मुंबई में इलाज दे दो ।

सरकारी चिट्ठी में ...
दिल से सोच

चुनाव निकट है
इस बार वोट तक
अपना दिल धड़कने दे
कुर्सी पर आऊंगा
तुम्हारा छोटा छेद भरने में
पूरा खजाना झोंक दूंगा

दर्द >>>>>

दर्द पुराना है
पर
उन्होंने छिपाया
गले लगाया
मजे मजे में

वर्षो बाद
लोकप्रियता के खण्डहर में
आज दर्द बिकेगा
आज दर्द हॅसेगा
आज दर्द खुःश है 
मजे मजे में

सॉरी

जब पुरुष पुरुष को धक्का देता है तब 'सॉरी' से काम चल जाता है \ जब महिला महिला को धक्का देती है तब भी 'सॉरी' से काम चल जाता है \ महिला पुरुष को धक्का देती है तब सॉरी कुछ ज्यादा हीं सॉरी हो जाता है \ लेकिन जब एक पुरुष महिला को धक्का देता , तब सॉरी नहीं... कुछ वौरी वौरी... हीं हो जाता है | ये है महिला सशक्तिकरण में छिपा रहस्य ???
'सॉरी'